Site icon Hindi Dynamite News

इटावा: बकरीद की शाम रंजिश में फायरिंग, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, कई घायल

इटावा के सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गाड़ीपुरा में बकरीद के त्योहार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा: बकरीद की शाम रंजिश में फायरिंग, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, कई घायल

इटावा: सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गाड़ीपुरा में बकरीद के त्योहार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। जिसमें जमकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चलने के साथ अवैध असलहों से फायरिंग की गई जिसमे  कई लोग घायल हो गए।

एक पक्ष से पिता पुत्रों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर अस्तल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हमला करने वाले पक्ष से एक युवक को हिरासत में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपचार के दौरान घायल अनवर ने बताया की देर शाम रात करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर खड़े थे तभी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद जमील के पुत्र हसीन उर्फ तोता, आशिफ अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आकर उन्हें पुरानी के चलते गाली गलौज करने लगा। जब इस बात का उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट करने लगे। पुत्र और अन्य परिवार के लोग बचाने आए तो हमलावरों ने हमला बोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया की विरोधियों ने अवैध असलहों से फायरिंग भी की।
डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई रेफर कर दिया। 

कोतवाल विक्रम सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पिता पुत्रों को अस्पताल भिजवाकर हमलावरों की तलाश में जुट गए। पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक युवक को हिरासत में लिया है। कोतवाल ने बताया दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है। जिसमें फायरिंग भी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। एक पक्ष से घायल चार लोगों को चोट आई हैं। 

Exit mobile version