अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित एरिक गार्सेटी पहुंचे भारत, जानिये उनका कार्यक्रम

अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित एरिक गार्सेटी भारत पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 12:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित एरिक गार्सेटीभारत पहुंचे।

दो साल से भी अधिक समय पहले भारत में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने तब इस्तीफा दे दिया था जब जो. बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था।

बाइडन के करीबी सहयोगी माने जाने वाले गार्सेटी को लगभग एक महीने पहले अमेरिकी सीनेट ने इस पद को संभालने की मंजूरी दी थी। लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर को दो साल पहले भारत में अमेरिकी राजदूत पद के लिए नामित किया गया था।

हालांकि, पूर्व में कुछ सांसदों की उन चिंताओं के बाद सीनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी नहीं दी गई थी कि लॉस एंजिलिस के तत्कालीन मेयर के रूप में गार्सेटी ने अपने एक सहयोगी के खिलाफ यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोपों पर उचित तरीके से ध्यान नहीं दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘नमस्ते, नामित राजदूत एरिक गार्सेटी। हम अतुल्य भारत में आपका स्वागत करने तथा हमारे दो महान देशों के बीच और भी मजबूत संबंध बनाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए रोमांचित हैं।’’

No related posts found.