Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News: संजय दत्त ने सड़क-2 में काम करने के लिये रखी ऐसी शर्त

बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त ने फिल्म सड़क-2 में काम करने के लिये महेश भट्ट से शर्त रखी थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News: संजय दत्त ने सड़क-2 में काम करने के लिये रखी ऐसी शर्त

मुंबई: बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त ने फिल्म सड़क-2 में काम करने के लिये महेश भट्ट से शर्त रखी थी।

यह भी पढ़ें: Entertainment News- मलाइका अरोड़ा ने बताया अपनी फिटनेस का राज, शेयर किए खास टिप्स

संजय इन दिनों महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म सड़क 2 में काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म से महेश भट्ट लंबे समय बाद निर्देशन के फील्‍ड में लौट रहे हैं। संजय और महेश वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्‍म ‘नाम’ में एकसाथ आए थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच का बॉन्‍ड काफी मजबूत हो गया।

संजय ने कहा कि वे फिल्‍म का काफी हिस्‍सा शूट कर चुके हैं। महेश हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं और वह आज तक बदले नहीं हैं। संजय ने कहा कि महेश ने आज के समय के हिसाब से स्‍टोरी तैयार की है। महेश ने कई घंटे इसमें लगाए हैं और जिस तरह की कोशिश उन्‍होंने यंग टीम को लीड करने में दिखाई है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि जब वह पीछे पलटकर देखते हैं, उन्‍हें लगता है कि सड़क जैसी कहानी को आगे ले जाना जायज है। उन्‍होंने पहले पूजा भट्ट से इस बारे में बात की, उसके बाद उन्‍होंने इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा।

यह भी पढ़ेः सलमान खान के संग काम करने का इंतजार कर रही हैं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल

संजय ने कहा,“जब भट्ट साहब फिल्‍म को लिखने के लिए तैयार हुए तो उन्‍होंने उनसे कहा कि यदि वह फिल्‍म को डायरेक्‍ट नहीं करेंगे तो वह इस प्रॉजेक्‍ट से अलग हो जाएंगे।” गौरतलब है कि सड़क-2 में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर और आलिया भट्ट जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 10 जुलाई को रिलीज होगी। (वार्ता) 

Exit mobile version