

गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-100 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले बीटेक (इंजीनियरिंग) छात्र की कथित तौर पर आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर-100 स्थित एक सोसाइटी सोसायटी में रहने वाले बीटेक (इंजीनियरिंग) छात्र की कथित तौर पर आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित लोट्स बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाले गनतव्य शर्मा (21 वर्ष) पुत्र दुर्गेश कुमार शर्मा देर रात 12 बजे के करीब अपने फ्लैट के आठवीं मंजिल से नीचे गिर गए। वह नीचे प्रथम तल की बालकनी में गिरे।
चाहर ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक जनपद मथुरा स्थित एक कॉलेज से बीटेक कर रहा था। वह मौजूदा समय में अपने माता-पिता के पास रहने आया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
No related posts found.