Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नहीं बाज आ रहे इंजीनियर और ठेकेदार, पहले लाल निशान लगा कर दी हिदायत, अब पीले ने दिया नगर उजड़ने का संकेत

नगर में हो रहे हाईवे निर्माण के कार्य में जुटे ठेकेदार और इंजिनियर अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। पहले लाल निशान लगा कर नगर वालों को हिदायत देते हुए कार्य की गति मंद कर दी थी। पर अब फिर से मनमानी करते हुए पीला निशान लगा कर नगर को उजाड़ने का सिग्नल दे दिया है। इंजीनियर और ठेकेदारों के बेअंदाजी रवैये से नगर के लोगों में आक्रोश और गुस्सा है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नहीं बाज आ रहे इंजीनियर और ठेकेदार, पहले लाल निशान लगा कर दी हिदायत, अब पीले ने दिया नगर उजड़ने का संकेत

महराजगंज: नगर में हो रहे हाईवे निर्माण के कार्यो में जुटे ठेकेदारों और इंजीनियरों ने पहले लाल निशान लगा कर नगर वालों को हिदायत देते हुए कार्य की गति मंद कर दी थी, लेकिन अचानक कल उनके मनमानी रैवये में रुख बदल गया और पीले रंग के निशान से नगर को उजाड़ने का सिग्नल लगा दिया। अचानक इंजीनियर और ठेकेदारों के बेअंदाजी रवैये से नगर के लोगों में आक्रोश है। अभी बारिश ने कुछ दिन के लिए हाईवे निर्माण कार्य को रोक रखा था लेकिन, जैसे ही बारिश खत्म हुई वैसे ही नगर को उजाड़ने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार जब कल नगर उजाड़ने के कार्य को तेजी से करते हुए पीला निशान लगाते हुए हनुमानगढ़ी से कोतवाली की तरफ़ बढ़े तो मेंन चौराहे पर एक युवा ने जब कर्मचारियों से बिना नोटिस के कार्य कराने की गतिविधियों का कारण पूछा तो  ठेकेदार के कर्मचारी नोकझोंक करने लगे। युवा के उस सवाल का वे कुछ जवाब नहीं दे सके उसके बाद कर्मचारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं था और वे वहां से चुप्पी साधे अपना रास्ता नाप लिया।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

दिवारों पर लगे पीले निशान

युवक से पीले रंग का सीमांकन कर रहे इंजीनियर और ठेकेदारों से नोंक-झोंक हो गई है। बिना किसी नोटिस के बस जुबानी-जंग मुंह से कहकर नगर के लोगों के घर खाली करने को मजबूर कर अपने कार्यो को पूरा करने में इंजीनियर और ठेकेदार बेबस जनता से दबाव बना रहे हैं।

Exit mobile version