Energy drinks Recipes: जानिये घर पर एनर्जी ड्रिंक्स बनाने की आसान विधि, थकान और कमजोरी दूर करने में फायदेमंद

डीएन ब्यूरो

गर्मी मैं एनर्जी ड्रिंक शरीर के लिया एक वरदान साबित होता है आज से हम आपको कुछ एनर्जी ड्रिंक के बारे मैं रेसिपीज़ बतायेगे जिसको आप घर पर बिना किसी परेशानी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनर्जी ड्रिंक रेसिपी (फाइल फोटो )
एनर्जी ड्रिंक रेसिपी (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: गर्मियों में एनर्जी ड्रिंक शरीर के लिया एक वरदान साबित होता है। आज हम आपको कुछ एनर्जी ड्रिंक की रेसिपीज़ के बारे में बताएंगे, जिसको आप बिना किसी परेशानी से आसानी से घर पर ही बना लेंगे।  

थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए एनर्जी ड्रिंक का सेवन करना फायदेमंद होता है। एनर्जी ड्रिंक एकमात्र ऐसा ड्रिंक है, जिससे शरीर को इंसटैंट एनर्जी मिलती है। घर पर बने एनर्जी ड्रिंक में शुगर नहीं  होता है, जिसे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता है। एनर्जी ड्रिंक लेने से शरीर को ताकत मिलती है और कमजोरी दूर होती है।

यह भी पढ़ें | Weather Report: यूपी में गर्मी का सितम जारी, दिल्ली का भी पारा चरम पर, जानिये मौसम का पूरा हाल

सामग्री
1 सेब  छोटा बाउल बारीक कटा हुआ 
1 चुकन्दर  छोटा बाउल बारीक कटा हुआ 
2 -3 पुदीना पती 
अदरक 1 /4  स्पून बारीक कटा हुआ 
3 -4 बादाम पीस 
1 गाजर  छोटा बाउल बारीक कटा हुआ 
2-3 नीम्बू की बूंदे 
नमक एक चौथाई चम्मच
काली मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
जीरा पाउडर 1/4 चम्मच
काला नमक 1/4 चम्मच
बर्फ के कुछ टुकड़े 

यह भी पढ़ें | Weather Alert: 14 से 17 अप्रैल तक इस राज्य में तेज बारिश की संभावना, जानें यूपी, बिहार समेत दिल्ली में मौसम का ताजा हाल

बनाने विधि

सारी चीजों को इसमें मिला लें और एक चौथाई कप पानी मिलाकर ग्राइंड कर लें। बिना छाने गिलास में दालकर ठण्डा ठण्डा serve करें |










संबंधित समाचार