मेरठ में यूपी पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो युवक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 October 2023, 12:19 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को कुछ गौ तस्करों के इंचौली से खरदौनी जाने वाले मार्ग पर गौकशी करने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक टीम ने मौके पर छापा मारा।

सजवाण के मुताबिक, पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद पांच गौ तस्करों ने भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जब गौ तस्करों का पीछा किया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं।

सजवाण के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीन अन्य गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

सजवाण के मुताबिक, घायल गौ तस्करों की पहचान लिसाडी गेट निवासी इरफान और अरशद के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 315 बोर के दो तंमचे, पांच कारतूस, तीन जीवित गायें और पशु वध के उपकरण बरामद हुए हैं।

Published : 
  • 4 October 2023, 12:19 PM IST

Related News

No related posts found.