छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन नक्सलियों और सीआरपीएफ टीम के बीच मुठभेड़, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन नक्सली गोली लगने के कारण घायल हो गए।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं।

शर्मा के मुताबिक, डब्बामरका शिविर से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे के आसपास सकलेर गांव की तरफ रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें | Bijapur Encounter: मुठभेड़ में अब तक 15 नक्सली ढेर, 21 जवान लापता, सर्च अभियान जारी

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुबह सात बजे के आसपास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई।

शर्मा के अनुसार, मुठभेड़ लगभग 45 मिनट तक चली और सुरक्षाबलों की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल में भाग निकले।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से भारी मात्रा में बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

शर्मा के मुताबिक, इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के निरीक्षक मुनेश कुमार मीणा और आरक्षक अमित मोड़क को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh :नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, एक अन्य घायल

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगी, जिसके बाद वे जंगल की ओर भाग गए।

शर्मा के अनुसार, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के वापस लौटने के बाद मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।










संबंधित समाचार