झारखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ की मौत, 30 घायल

झारखंड के जामताड़ा और गुमला जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये।

Updated : 4 May 2023, 9:38 AM IST
google-preferred

रांची: झारखंड के जामताड़ा और गुमला जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये।

जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जामताड़ा जिले में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसके कारण तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। वे शादी समारोह में भाग लेने के बाद दोपहिया वाहन से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी।

इससे पहले, गुमला जिले की पुलिस ने बताया था कि एक विवाह समारोह में जा रहे एक चौपहिया वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये।

गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि डुमरी इलाके में मंगलवार देर रात चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण पिकअप वैन पलट गई।

एसपी ने बताया, 'डुमरी में एक विवाह समारोह में जा रही पिकअप वैन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।'

उन्होंने कहा कि चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, 'गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।'

 

Published : 
  • 4 May 2023, 9:38 AM IST

Related News

No related posts found.