Kolkata: गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुब्रत को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी का रास्ता साफ, कलकत्ता उच्च न्यायालय ले जाने का दियानिर्देश

आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने का निर्देश दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 March 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

आसनसोल:  आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश का पालन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने का निर्देश दिया।

विशेष अदालत के न्यायाधीश ने आसनसोल सुधार गृह प्राधिकरण को मंडल की सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त के साथ समन्वय कर जल्द से जल्द उनकी चिकित्सा जांच कराने का भी निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत ने कहा कि कोलकाता में केंद्र सरकार के एक अस्पताल में मंडल की चिकित्सा जांच के बाद उन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया जाएगा।

ईडी को निर्देश दिया गया कि एजेंसी पशु तस्करी मामले से जुड़े धन शोधन रोकथाम अधिनियम मामले में कथित संलिप्तता के लिए आगे की जांच के वास्ते तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू अदालत में विशेष सीबीआई न्यायाधीश के समक्ष पेश करे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता मंडल के साथ एक चिकित्सा अधिकारी भी राष्ट्रीय राजधानी जाएगा।

उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि ईडी याचिकाकर्ता के स्वास्थ्य को देखते हुए पेशी वारंट के मद्देनजर याचिकाकर्ता को दिल्ली ले जाती है, तो यह निर्देश दिया जाता है कि उन्हें हवाई मार्ग से राष्ट्रीय राजधानी ले जाया जाए।’’

Published : 
  • 7 March 2023, 11:11 AM IST

Related News

No related posts found.