6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से दहला मैक्सिको

डीएन ब्यूरो

मेक्सिको के प्रशांत महासागरीय तट पर मध्यम स्तर पर 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मैक्सिको: मैक्सिको का तटीय इलाका 6.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके से दहल उठा। हालांकि अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।

भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग घरों से निकल कर बाहर की तरफ भागने लगे। इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने पर 7.2 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किये गये थे। हालांकि इस समय किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं आई थी। 

इसके साथ ही सितंबर महीने में यहां दो भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। इस भूकंप के झटकों से तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे। इसके अलावा कई इमारते ढ़ह गई थी।
 










संबंधित समाचार