Site icon Hindi Dynamite News

जानिये कब होगी शराब की दुकानों की होगी ई–लॉटरी, डीएम ने किया निरीक्षण

शराब की दुकानों का कल ई–लाटरी के माध्यम से आवंटन होगा। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये कब होगी शराब की दुकानों की होगी ई–लॉटरी, डीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आबकारी दुकानों की ई–लॉटरी हेतु चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने ई–लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराए जाने हेतु सभी प्रवेश स्थलों और महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में एलईडी की भी व्यवस्था करने के लिए कहा ताकि आवेदक अपना नाम स्क्रीन पर देख सकें।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आवेदकों को लॉटरी स्थल पर आने हेतु रजिस्ट्रेशन पावती को साथ लाना अनिवार्य है। यदि आवेदक प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं तो अपने प्रतिनिधि को जिला आबकारी कार्यालय पर आधार और दो रंगीन फोटो के साथ भेजकर प्रतिनिधि कार्ड बनवा सकते हैं।

ई–लॉटरी की प्रक्रिया शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन व समाज कल्याण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा नामित सदस्य  के.पी. सिंह की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Exit mobile version