Site icon Hindi Dynamite News

लोकमत टाइम्स में छाया डाइनामाइट न्यूज़

वैश्विक चुनौती से भरे कोरोना काल में डाइनामाइट न्यूज़ ने पूरी मजबूती के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। इसकी चर्चा चारों ओर दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक हो रही है। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोकमत टाइम्स में छाया डाइनामाइट न्यूज़

नई दिल्ली: देश के अंग्रेजी, हिंदी व मराठी भाषा के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह ‘लोकमत’ में डाइनामाइट न्यूज़ के कार्यों की इन दिनों जबरदस्त चर्चा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ देश की राजधानी नई दिल्ली से संचालित होने वाला उत्तर प्रदेश और ब्यूरोक्रेसी की खबरों का सबसे बड़ा न्यूज़ पोर्टल है। 

कोरोना काल में डाइनामाइट न्यूज़ के जिम्मेदारी भरे कार्यों को लेकर महाराष्ट्र के नंबर मीडिया समूह ‘लोकमत’ के अंग्रेजी, हिंदी व मराठी के अलग-अलग अखबारों में खबरें प्रकाशित हुई हैं। 

इनमें विस्तार से लिखा गया है कि इस चुनौतीपूर्ण दौर में जब तमाम मीडिया समूहों में पत्रकारों की नौकरियां जा रही थीं तब कैसे डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया और एक भी पत्रकार को नौकरी से नहीं निकाला बल्कि कई नये पत्रकारों को नौकरी पर रखा। 

‘लोकमत’ ने लिखा कि कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में किस तरह युवा पत्रकारों के लिए चुनौती को डाइनामाइट न्यूज़ ने अवसर में तब्दील कर दिया। 

किस तरह बीते 6 महीने से कोविड-19 के बारे में जनजागरण के उद्देश्य से डाइनामाइट न्यूज़ ने कोरोना के बारे में सही, विश्वसनीय जानकारी, जनजागरण के कार्यक्रमों का आय़ोजन, जन समस्याओं को उजागर करने पर अपना ध्यान केन्द्रित रखा। 

'लोकमत' के मराठी व हिन्दी संस्करण में प्रकाशित खबर

यहां पढ़ें लोकमत में प्रकाशित खबर: 

1. Lokmat Times (अंग्रेजी): Dynamite News turns challenges into opportunities

http://epaper.lokmat.com/articlepage.php?articleid=LOKTIME_NPLT_20200807_3_11&width=152px

2. लोकमत समाचार (हिन्दी): चुनौतियों को अवसर में बदला डाइनामाइट न्यूज़ ने
http://epaper.lokmat.com/articlepage.php?articleid=LOKSAM_NPLS_20200808_7_1&width=151px

3. लोकमत (मराठी): डाइनामाईट न्यूज़' ने आव्हानांना संधीमध्ये परिवर्तित केले 
http://epaper.lokmat.com/articlepage.php?articleid=LOK_NPLK_20200807_5_7&width=219px

 

Exit mobile version