संभल में आपसी रंजिश के चलते दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या,जानिये पूरा मामला

संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। बाद में घायल ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 August 2023, 5:19 PM IST
google-preferred

संभल: जिले के जुनावई थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। बाद में घायल ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, जुनावई थाना क्षेत्र के लांवर गांव में हमलावरों ने घर में सो रहे उमेश (35) और प्रताप (60) को गोली मार दी गई, जिससे प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उमेश घायल हो गया।

गुनावत के अनुसार, उमेश को इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मामले में प्रताप के परिजनों ने रंजिश की बात कहते हुए इसी गांव के जयपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गुनावत के मुताबिक, इस मामले में जयपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रताप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 28 August 2023, 5:19 PM IST

Related News

No related posts found.