बदायूं में सुनवाई न होने पर बुजुर्ग ने जहर खाया, मौत,हंगामे के बाद प्राथमिकी दर्ज

डीएन ब्यूरो

बदायूं जिला मुख्यालय में एक बुजुर्ग किसान ने कथित तौर पर जमीन से जुड़े मामले में सुनवाई न होने पर बृहस्पतिवार को जहर खा लिया और उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी।

प्राथमिकी दर्ज (फाइल)
प्राथमिकी दर्ज (फाइल)


बदायूं: बदायूं जिला मुख्यालय में एक बुजुर्ग किसान ने कथित तौर पर जमीन से जुड़े मामले में सुनवाई न होने पर बृहस्पतिवार को जहर खा लिया और उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव नगला शर्की निवासी रूम सिंह (71) ने बृहस्‍पतिवार को बदायूं सदर तहसील परिसर में विषाक्त पदार्थ खा लिया था, हालत बिगड़ने पर तहसील कर्मी उनको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने बताया कि रूम सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर को रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें | बदायूं में सांड के हमले से किसान की मौत

रूम सिंह के पुत्र संदीप सिंह ने बताया कि आधी रात के बाद लगभग दो बजे उसके पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पोस्‍टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम जब रूम सिंह का शव घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गये उन्होंने ग्रामीणों के साथ बरेली-मथुरा राजमार्ग पर शव रखकर हंगामा किया। घटना की सूचनामिलने पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

नगर मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, हल्का लेखपाल कुलदीप भारद्वाज और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बदायूं में जबरदस्त बवाल, कई राउंड फायरिंग, दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 3 लोगों की मौत, कई घायल

उन्‍होंने कहा कि शव को सड़क से हटवा कर यातायात सुचारू करवा दिया गया और मामले की जांच के उपरांत जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करीब साढ़े चार घंटे बाद जाम खुल सका।

जिलाधिकारी (बदायूं) मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को जांच सौंपी गई है और एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

 










संबंधित समाचार