Jharkhand: लोहरदगा में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की दबकर मौत

झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मालिक व चालक दबकर मृत्यु हो गई।

Updated : 28 April 2023, 8:56 AM IST
google-preferred

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मालिक व चालक दबकर मृत्यु हो गई।

ट्रैक्टर चालक लियाकत अंसारी लोहरदगा थाना क्षेत्र के भुजनिया गांव का निवासी था। वह ट्रैक्टर में कुट्टी काटने का मशीन लेकर गांव-गांव में कुट्टी काटने का काम किया करता था। बृहस्पतिवार को वह धनामुंजी गांव में कुट्टी काटने के लिए गया था। इसी क्रम में ट्रैक्टर पलट जाने से वह उसके नीचे दबकर घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल को भंडारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाने के क्रम में लियाकत मृत्यु हो गई । इस संबंध में भंडारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 28 April 2023, 8:56 AM IST

Related News

No related posts found.