DRDO ने बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए, जानिये इनकी खासियत

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर से बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइल के एक के बाद एक दो सफल परीक्षण किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर से बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइल के एक के बाद एक दो सफल परीक्षण किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने बताया कि परीक्षण जमीन पर व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लांचर से किया गया। मिसाइल ने परीक्षण के दौरान उच्च गति से उड़ रहे ड्रोन पर निशाना साधा।

मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल ने सफलता पूर्वक लक्ष्य को भेदा और सभी तय मानकों को पूरा किया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और उद्योग क साझेदारों को बधाई देते हुए कहा कि यह मिसाइल विशेष प्रौद्योगिकी से लैस है और इससे सशस्त्र बलों की ताकत मजबूत होगी।

Published : 
  • 15 March 2023, 12:37 PM IST

Related News

No related posts found.