डॉ. रेड्डीज, ग्लेनमार्क ने विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिका में अपने उत्पाद वापस मंगाए

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, ग्लेनमार्क फार्मा और ज़ायडस विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से अपने उत्पादों को वापस मंगा रहे हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2023, 3:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, ग्लेनमार्क फार्मा और ज़ायडस विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से अपने उत्पादों को वापस मंगा रहे हैं। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी।

यूएसएफडीए ने अपनी नवीनतम प्रवर्तन रिपोर्ट में कहा कि प्रिंसटन स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक अब मोंटेलुकास्ट सोडियम गोलियों की 1,656 बोतलों को वापस ले रही है। मोंटेलुकास्ट सोडियम का इस्तेमाल वयस्कों को अस्थमा के कारण सांस लेने में होने वाली कठिनाई, सीने में जकड़न और खांसी को रोकने के लिए किया जाता है।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक हैदराबाद स्थित दवा कंपनी की एक इकाई है।

यूएसएफडीए के अनुसार, कंपनी ‘‘ विदेशी गोलियों तथा कैप्सूल की मौजूदगी’’ के कारण प्रभावित हो रही उसकी खेप को वापस ले रही है।

यूएसएफडीए ने बताया महवा स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक (यूएसए) डेफेरासिरोक्स की गोलियों की 5,856 बोतलें वापस मंगा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मा की एक इकाई है। डेफेरासिरोक्स का इस्तेमाल रक्त में आयरन की अधिकता ‘हीमोक्रोमैटोसिस’ के इलाज के लिए किया जाता है।

यूएसएफडीए ने कहा कि कंपनी ‘‘विघटन विनिर्देशों के पूर्ण न किए जाने’’ के कारण प्रभावित खेप को वापस ले रही है।

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के अनुसार, ज़ाइडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक भी एक निश्चित संख्या में ऑक्सीब्यूटिनिन क्लोराइड को बाजार से वापस ले रहा है।