Site icon Hindi Dynamite News

जानिए, आखिर क्यों आलीशान बंगले की जगह फ्लैट में रहते हैं बॉलीवुड के दबंग खान..

सलमान खान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। जहां ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर बंगले में रहते हैं सलमान खान अभी भी फ्लैट में रहते हैं। जानिए, बंगले में रहने क्यों नहीं जाते सलमान?
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिए, आखिर क्यों आलीशान बंगले की जगह फ्लैट में रहते हैं बॉलीवुड के दबंग खान..

मुंबई: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। वे खुद के लिए बंगला खरीद सकते हैं लेकिन आज भी वे फ़्लैट में ही रहना पसंद करते हैं। सलमान अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं इसलिए वह हमेशा अपनों के करीब रहना चाहते हैं। बच्चों के लोकप्रिय संगीत रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सीजन-6 में अपने भाई और अभिनेता-निमार्ता सोहेल खान के साथ सलमान अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का प्रचार करने पहुंचे थे।

इस शो के दौरान शो के एक प्रतिभागी धिरून टिकू ने सलमान से पूछा कि आप आलीशान बंगले को छोड़कर एक फ्लैट में क्यों रहते हैं? बच्चे के सवाल पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि मैं बंगले को छोड़कर बांद्रा में अपने फ्लैट में रहना इसलिए पसंद करता हूं क्योंकि मेरे फ्लैट के ठीक ऊपर मेरे माता-पिता रहते हैं।

सलमान ने कहा, “इस पूरी इमारत में रहने वाले लोग एक परिवार की तरह ही हैं। जब हम छोटे थे, तो इसमें रहने वाले बच्चे सभी नीचे वाले बगीचे में एक साथ खेलते थे और कभी-कभी तो वहीं सो जाते थे।”अभिनेता ने कहा कि उस फ्लैट से उनकी कई यादें जुड़ी हैं, इसलिए वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

Exit mobile version