DN Follow Up: फरेंदा ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी ने आखिर क्यों खाया जहर? मामले में आये ये नये एंगल, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक पर तैनात सेक्रेटरी ने क्यों खाया जहर, क्या है जहर खाने का वजह। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा ब्लॉक पर तैनात सेक्रेटरी विनोद कुमार के जहर खाने का क्या है रहस्य ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा?

क्या पंचायत निधि का हेरफेर, पारिवारिक विवाद या फिर विभागीय उच्च अधिकारियों का दबाव तो नही बना जहर खाने का वजह, जबकि उक्त सेक्रेटरी के पास एक कलस्टर के तीन ग्राम पंचायत झामट,सैल्दह उर्फ कवलदह, बड़हरा कन्हई ही है। आख़िर किस कारण से सेक्रेटरी ने जहर खाया इसको लेकर फरेंदा ब्लॉक में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। लोग जहर खाने का वजह जानने के लिए बेताब है।

सेक्रेटरी बनारस के मूल निवासी है नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं 13 में किराए के मकान में रहते हैं।

इस मामले में पूछे जाने पर एडीओ पंचायत विरेंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अभी सेक्रेटरी स्वस्थ्य है, ब्लॉक पर काम कर रहे हैं उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तबियत खराब थी एक्सपायरी सिरफ पी लिए थे। 

फरेंदा कोतवाल सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि सुचना मिली थी अभी सेक्रेटरी स्वस्थ्य है।

Published :