DN Exclusive: जानें कौन हैं महराजगंज के नये सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल? पत्नी अनुज मलिक भी हैं आईएएस अफसर

लंबे समय तक महराजगंज के सीडीओ रहे पवन अग्रवाल को अब हरदोई जिले का नया सीडीओ बनाया गया है। उनकी जगह गौरव सिंह सोगरवाल को महराजगंज जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 12 February 2021, 10:59 AM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज के नये सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल 2017 बैच के आईएएस हैं और दिल्ली के निवासी हैं। महराजगंज में तैनाती से पहले ये गोरखपुर में एसडीएम सदर के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर: कई सीनियर आईपीएस के तबादले, गोरखपुर, कानपुर और आगरा जोन में नए एडीजी तैनात

इनकी पत्नी अनुज मलिक भी 2017 बैच की आईएएस हैं। ये भी दिल्ली की मूल निवासी हैं। परीक्षा पास करने के बाद इन्हें AGMUT कैडर मिला है। फिलहाल विवाह के बाद जब ये यूपी आयीं तो इन्हें गोरखपुर जिले में एसडीएम सहजनवां के पद पर तैनात किया गया।

Published : 
  • 12 February 2021, 10:59 AM IST