Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: घुघली-आनंदनगर रेलवे लाइन पर बड़ा अपडेट, डीएम ने दिये ये बड़े निर्देश

महराजगंज में रेलवे लाइन बिछाने की प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी ने संबन्धित अफसरों के साथ बड़ी समीक्षा की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: घुघली-आनंदनगर रेलवे लाइन पर बड़ा अपडेट, डीएम ने दिये ये बड़े निर्देश

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा एनएच-24 गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग, एनएच-730 महराजगंज–ठूठीबारी राजमार्ग और घुघली-आनंदनगर वाया घुघली रेलवे लाइन के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गई।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिकर भुगतान वितरण, संरचनाओं को हटाने, छूटे हुए मकानों का मूल्यांकन, वृक्षों के कटान आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रतिकर भुगतान के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में प्रतिकर भुगतान किया जा चुका है, उनमें ध्वस्तीकरण को संबंधित एसडीएम अगली बैठक से पूर्व सुनिश्चित कराएं।

चेहरी तटबंध पर रेलवे द्वारा भारी मशीनरी के परिवहन से तटबंध को संभावित नुकसान की आशंका को लेकर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के निर्देशानुसार तटबंध के अनुरक्षण हेतु एक्सईएन रेलवे को निर्देशित किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रथम को रेलवे लाइन हेतु मुख्य अभियंता स्तर पर लंबित एनओसी को जल्द से जल्द जारी करवाने के लिये निर्देशित किया।

इस समीक्षा में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, भूमि अध्यापति अधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य, सदर, नौतनवां और फरेंदा के एसडीएम व तहसीलदार और  एनएचएआई व रेलवे के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version