डीएम मनोज कुमार निकले पॉजिटिव, सभी स्टाफ की होगी जांच

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएम मनोज कुमार निकले पॉजिटिव
डीएम मनोज कुमार निकले पॉजिटिव


बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय के मुताबिक, जिलाधिकारी मनोज कुमार की तबीयत पिछले दो दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में उनका एंटीजन परीक्षण कराया गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें | यूपी की इस महिला DM ने पेश की अनूठी मिसाल, बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंची ग्रामीणों के बीच, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी के नमूने को आरटी-पीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया था और बुधवार को मिली रिपोर्ट में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी को उनके आवास पर पृथक-वास में रखा गया है। सीएमओ ने कहा कि उनके साथ के अन्‍य कर्मचारियों का भी कोरोना जांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय संक्रमण के पांच मामले उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें | सम्भल में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत, 30 जख्मी

डीएम कुमार ने पीटीआईभाषा संवाददाता को फोन पर बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने जांच कराई जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा कि वह अपने आवास पर पृथक-वास में रहकर विभागीय और चुनाव संबंधी कार्य संभाल रहे हैं।










संबंधित समाचार