दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता अरमान अली ने बुधवार को आरोप लगाया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उन्हें एक विमान से उतारने के लिए ‘एम्बुलिफ्ट’ का उपयोग नहीं किया गया, बल्कि चार लोग उन्हें उठाकर सीढ़ियों से नीचे ले गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी अधिनियम और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 December 2023, 9:40 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता अरमान अली ने बुधवार को आरोप लगाया कि गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उन्हें एक विमान से उतारने के लिए ‘एम्बुलिफ्ट’ का उपयोग नहीं किया गया, बल्कि चार लोग उन्हें उठाकर सीढ़ियों से नीचे ले गए। उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी अधिनियम और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

दूसरी ओर, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दावा किया कि दिव्यांजनों (पीडब्ल्यूडी) के लिए ‘एम्बुलिफ्ट’ समेत विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं और वे अली की तरफ से औपचारिक शिकायत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

गैर-लाभकारी संगठन दिव्यांगजन रोजगार संवर्धन राष्ट्रीय केंद्र (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अली ने कहा, “मंगलवार को दिल्ली से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर कोई व्हीलचेयर नहीं लाई गई और चार लोग मुझे उठाकर सीढ़ियों से नीचे ले गए।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “ऐसा लगा जैसे मुझे किसी सामान की तरह उठा लिया गया हो... यह व्यवहार अमानवीय है और दिव्यांगजनों की गरिमा और सुरक्षा से समझौता है।”

अली ने कहा कि यह न केवल डीजीसीए के दिशानिर्देशों, बल्कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 का भी उल्लंघन है।

गुवाहाटी हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम चल पाने वाले यात्रियों के लिए व्हीलचेयर, रैंप और एम्बुलिफ्ट समेत कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा, “हमें उनकी (अली) की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।”

Published : 
  • 13 December 2023, 9:40 PM IST

Related News

No related posts found.