Site icon Hindi Dynamite News

डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान

मैनपुरी के दौरे पर गयी समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डिंपल यादव ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल का करते हैं सम्मान

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की लोक सभा सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे समेत पल्लवी पटेल के मामले पर पार्टी का रुख साफ किया। डिंपल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब चुनाव हार गये थे तो समाजवादी पार्टी ने उनको एमएलसी बनाया।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सपा ने 11 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

डिंपल यादव ने एमएलसी पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे इन दोनों का काफी सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि पल्लवी सपा के टिकट पर चुनाव जीती थीं। हम चाहते थे कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे। 

लोक सभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सपा PDA का पूरा सम्मान करती है। चुनावी गठबंधन पर जो भी बात होगी वह जल्द सभी के सामने आएगी।

सपा सांसद डिंपल यादव ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार जिस तरह किसानों पर रबड़ बुलेट का इस्तेमाल कर आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये किस तरह मनाया गया सपा सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन 

पीडीए को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के साथ ही अगड़ों को साथ लेकर चलने की विचारधारा रखती है।

वहीं मैनपुरी में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि यहां से पहले से भी बड़ी जीत इस बार दर्ज करेंगे। 

Exit mobile version