बॉस हो तो ऐसा: हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को बांटी स्कूटी

डीएन ब्यूरो

कहतें हैं कि बॉस को खुश करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन अगर आप अपने काम से बॉस को खुश कर देते हैं तो बॉस से आपको गिफ्ट भी मिल सकता है। ऐसा ही सूरत के एक हीरा व्यापारी ने किया है क्या है मामला पढ़िए..

स्कूटी
स्कूटी


गुजरात: सूरत के हीरा कारोबारी लक्ष्मीदास वेकारिया एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने 125 कर्मचारियों को तोहफे में एक्टिवा (स्कूटी) भेंट की हैं। लक्ष्मीदास ने अपने कर्मचारियों की परफॉर्मेंस से खुश होकर उन्हें यह तोहफा दिया है।
लक्ष्मीदास वेकारिया ने गुरुवार को अपने वर्कर्स के लिए एक बड़ा फंक्शन रखा उसी दौरान वर्कर्स को टू-व्हीलर बांटे गए हर टू-व्हीलर पर देश के सम्मान में तिरंगा लगाया गया था। 

यह भी पढ़ें | नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कंपनी के हीरे, आभूषणों की ई-नीलामी 25 मार्च को

सूरत के दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की थी। शुरुआत से ही कारीगरों ने फैक्ट्री की तरक्की के लिए बहुत मेहनत की जिससे काफी फायदा पहुंचा।


ऐसे तोहफे देने वाले गुजरात में सिर्फ वेकारिया ही नहीं हैं। सूरत के ही एक और हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया ने पिछले साल अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के इम्प्लॉइज को दिवाली बोनस के रूप में 400 फ्लैट्स और 1260 कारें गिफ्ट की थीं। 

यह भी पढ़ें | शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती










संबंधित समाचार