लखनऊ: अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग पर धनगर जाति ने किया भाजपा मुख्यालय का घेराव

जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर अनुसूचित जनजाति से जुड़े लोगों ने भाजपा मुख्यालय का घेराव किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पूरी खबर…

Updated : 21 March 2018, 7:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पिछले कई दशकों से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के लिये प्रयास कर रहे धनगर जाति  के लोगों ने मंगलवार को लखनऊ के बीजेपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनके और पुलिस के बीच काफी तीखी झड़प भी हुई।  

बता दें कि धनगर जाति को संविधान में अनुसूचित जाति के क्रमांक 27 में अंकित भी है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें अनुसूचित जाति सम्बंधित प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे हैं। उच्च न्यायालय इलाहाबाद और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के आदेश के बावजूद भी तहसीलदार उनके प्रमाणपत्र नहीं बना रहें हैं।  

धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि हमारी मांग को कोई भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। हमने 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को को भी ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी अभी एक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिस वजह से हम हज़ारों की संख्या में कानपुर से पैदल चल कर विरोध दर्ज कराने आयें है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगे न मानी तो वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। 

Published : 
  • 21 March 2018, 7:46 PM IST

Related News

No related posts found.