यूपी में कई अफसर भी कोरोना की चपेट में, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल समेत DGP और DM भी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के बाद अब यूपी के कई अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2021, 11:29 AM IST
google-preferred

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर जबरदस्त कहर बरपा रही है। उत्तर प्रदेश में भी हर रोज सामने आने वाले कोरोना मामले नया रिकार्ड बना रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। नेताओं के बाद अब यूपी के कई शीर्ष अफसर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। नवनीत सहगल के अलावा डीजीपी एचसी अवस्थी और लखनऊ के डीएम डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रिकार्ड किये जा रहे हैं। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने से शासन स्तर पर चिंताएं बढने लगी है। जिलाधिकारी के संक्रमित होने से शासन में पहले ही भय का माहौल था अब शासन से जुड़े अन्य कुछ बड़े अफसरों की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने से माहौल और चिंताजनक हो गया है।  

यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को शुरुआती लक्षणों पर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई थी। पांच अप्रैल को पत्नी के साथ वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले नवनीत सहगल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गये हैं। उनके अलावा यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद  लखनऊ का प्रभार IAS ऑफिसर रोशन जैकब को दिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए मरीज मिले हैं। जबकि 103 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। इसके साथ ही कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 150676 हो चुके हैं। 

No related posts found.