सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

डीएन संवाददाता

सावन के आखिरी सोमवार को की जाने वाली शिव पूजा हर भक्त की मनोकामना पूरी करती है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। कानपुर के सिद्धनाथ मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

कानपुर का सिद्धनाथ मन्दिर
कानपुर का सिद्धनाथ मन्दिर


लखनऊ: आज सावन के आखिरी सोमवार के दिन सुबह से ही देश भर के शिव मंदिरों भोले के भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। जगह-जगह भगवान शिव की विशेष अराधना की जा रही है और शिविंलग पर जल व दूध चढाया जा रहा है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: सावन स्पेशल: इस विधि से करें शिव की पूजा, खत्म होंगे कई दोष

कानपुर के सिद्धनाथ मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस दौरान श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे है।

यह भी पढ़ें: सावन स्पेशल: ऐसा मंदिर जहां भगवान शिव करते हैं भक्तों की मुराद पूरी

ज्योतिषाचार्यों का मानना हैं कि सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन के आखिरी सोमवार को की जाने वाली शिव पूजा हर भक्त की मनोकामना पूरी करती है और हर भक्त के जीवन में सुख लाती है। 










संबंधित समाचार