केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर फेल: रमाशंकर विद्यार्थी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता काफी दुखी है।

Updated : 23 October 2017, 2:05 PM IST
google-preferred

देवरिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र की गलत नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में रमाशंकर ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है, खासकर केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता काफी दुखी है। देश के सभी अर्थशास्त्री मानते हैं कि काफी काम बंद हो चुके हैं और देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन मोदी सरकार को यह सब नहीं दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों में समाजवादी पार्टी देश का जनता के साथ केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ताहीन करेगी। सपा इसके लिये गरीबों, दलितों और पिछड़ों को अपने साथ जोड़ेगी।
 

No related posts found.