Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: वकीलों का धरना प्रदर्शन 23 वें दिन भी जारी, समर्थन में पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

देवरिया में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वकीलों का धरना प्रदर्शन 23 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: वकीलों का धरना प्रदर्शन 23 वें दिन भी जारी, समर्थन में पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर

देवरिया: जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। वकीलों का धरना प्रदर्शन 23 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।

अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में डीएम के खिलाफ कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर सुभाष चौक पर चक्का जाम कर दिया। वहीं अब अधिवक्ताओ के समर्थन में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार प्रदर्शन के दौरान पूर्व आई पी एस अमिताभ ठाकुर भी वकीलो के साथ धरने पर बेठ गये, उनका कहना था सरकार दोषी अधिकारी का साथ दे रहीम है सरकर को जल्द से जल्द अधिकारी पर लगे आरोपों की जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। 

आपको बता दे सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी से तकरार के बाद आक्रोशित वकीलो का जिला अधिकारी की निलंबन को लेकर पिछले 23 दिनो से प्रदर्शन जारी हैं। वकीलो की माने तो जबतक निलंबन नही होता तब तक उनका प्रद्रशन जारी रहेगा। 

Exit mobile version