महराजगंज: कोल्हुई के मेन तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने रविवार को जगह का स्थलीय निरीक्षण किया, ताकि उस जगह पर नया पुलिस बूथ बनाया जा सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हुई के मेन तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग को लेकर एसपी से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस बूथ बनने पर जाम की समस्या एवं दुर्घटना में कमी आएगी।
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि कोल्हुई में पुलिस बूथ बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। मौके का निरीक्षण रविवार को किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थान का सीमांकन कर शासन को रिपोर्ट सौंप कर जल्द ही पुलिस बूथ निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे चौराहे पर 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहे और घटनाओं व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके।