तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं को भेजा अपनी शादी से संबंधित ये खास संदेश, पार्टी में भारी उत्साह, किसी भी RJD नेता को नहीं था न्योता
बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव दो दिन पहले ही दिल्ली में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से की गई, जिसमें चुनिंदा लोगों को ही न्यौता दिया गया। तेजस्वी यादव ने अब राजद नेताओं को एक खास संदेश भिजवाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव गत 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। राजधानी दिल्ली के सैनिक फार्म में बेहद गोपनीय तरीके से तेजस्वी यादव अपनी बचपन की दोस्त राजेश्वरी (राजश्री) के साथ शादी के सात फेरे लिये। इस शादी में चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था। यहां तक की राजद के किसी भी नेता को भी न्योता नहीं दिया गया। तेजस्वी यादव ने अब राजद नेताओं को अपनी शादी से संबंधित एक खास संदेश भिजवाया है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज, भाजपा ने किया ये बड़ा दावा, जानिये पूरा अपडेट
जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संदेश भेजा है कि वो जल्दी ही पटना आकर उनका आशीर्वाद लेंगे। बताया जा रहा है कि इस संदेश के बाद राजद नेता और कार्यकर्ता तेजस्वी यादव और उनकी दुल्हन के स्वागत की तैयारियों में जुट गये हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपनी दुल्हन राजेश्वरी के साथ कल 12 दिसंबर को पटना पहुंच सकते हैं, जहां वे राजद नेताओं और अन्य सगे-संबंधियों को एक रिसेप्शन दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
लालू यादव और उनके परिवार की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, जानिये पूरा मामला
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव पटना में इस रिसेप्शन उनकी मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी उनके साथ 12 दिसंबर को पटना जा सकती हैं।
बता दें कि दिल्ली में तेजस्वी यादव के शादी समारोह में परिवार के केवल 50 रिश्तेदार ही शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव भी तेजस्वी यादव की शादी में पहुंचे और नव दंपत्ति को शुभकामनाओं देने का साथ अपना आशीर्वाद दिया।