दिल्ली : स्कूल बस ने वैन को मारी टक्कर, सात बच्चे घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में मंगलवार दोपहर एक स्कूल बस ने एक अन्य स्कूल की वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वैन चालक और कम से कम सात बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल बस ने वैन को मारी टक्कर
स्कूल बस ने वैन को मारी टक्कर


नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिम दिल्ली में मंगलवार दोपहर एक स्कूल बस ने एक अन्य स्कूल की वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वैन चालक और कम से कम सात बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, वैन चालक का इलाज किया जा रहा है।

हादसा केंद्रीय विद्यालय के पास बसंतारा लाइन पर हुआ।

पुलिस ने बताया कि स्कूल बस द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल की थी जबकि 'ईको वैन' केंद्रीय विद्यालय नंबर1 के बच्चों को ले जा रही थी। सभी बच्चे सात साल से कम उम्र के थे। पुलिस के मुताबिक, ''दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई। ऐसा संदेह है कि बस गलत दिशा में आ रही थी, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। आईपीसी की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।''

पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय स्कूल बस चालक नवीन कुमार मौके से भाग गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों के माता-पिता बाद में उन्हें चिकित्सकीय जांच के लिए दूसरे अस्पतालों में ले गए।

 










संबंधित समाचार