दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2023, 9:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों एक ही हथियार तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जिसका सरगना पहले बुलंदशहर का निवासी शहबाज अंसारी नाम का अपराधी था। पुलिस ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हथियारों को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी गिरोह से खरीदा था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले मोहम्मद ओवैस उर्फ शमशाद (27), दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के रहने वाले मोहम्मद अफरोज (25) और मोहम्मद अदनान हुसैन अंसारी (26) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ओवैस दरियागंज में घटा मस्जिद के समीप अपने सहयोगियों को हथियार की खेप देने के लिए आने वाला है। उन्होंने बताया कि जाल बिछाकर उसे अपराह्न करीब पौने तीन बजे पकड़ लिया गया। उसके पास से जिगाना और स्लोवाकियन पिस्तौल सहित 10 अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल बरामद की गई थीं।

 

No related posts found.