दिल्ली पुलिस के एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, खून से लथपथ मिला शव

दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट पर ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 January 2024, 3:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक पिकेट पर ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपने सिर में गोली मार ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि एएसआई रामअवतार और उपनिरीक्षक प्रेम सिंह बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तड़के तीन बजे रामअवतार ने प्रेम सिंह को बताया कि वह 10 मिनट आराम करना चाहते हैं और वहां लगाए गए अवरोधक के पास खड़ी अपनी कार में बैठने चले गए।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब प्रेम सिंह कुछ देर बाद वहां पहुंचे तो रामअवतार मृत मिले। उनके सिर में गोली लगी थी।’’ उन्होंने बताया कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर भी पास में पड़ी मिली।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामअवतार 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे और वर्तमान में कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात थे।

अधिकारी ने कहा कि एएसआई के परिवार को उनकी मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 13 January 2024, 3:39 PM IST

Related News

No related posts found.