दिल्ली: दिवाली की रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो

दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो में बड़ा बदलाव किया गया है। दिवाली की रात 10 बेज तक ही मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान जारी करके दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2017, 6:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो में बड़ा बदलाव किया गया है। दिवाली की रात 10 बेज तक ही मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान जारी करके दी।

बयान में कहा गया है कि सामान्य तौर पर मेट्रो सेवा रात 11:30 बजे तक चलती है लेकिन 19 अक्टूबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस समेत सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशन से आखिरी सेवा रात 10 बजे शुरू होगी।

रात 10 बजे के बाद किसी भी टर्मिनल मेट्रो स्‍टेशन से आखिरी मेट्रो नहीं मिलेगी। इनमें दिलशाद गार्डन, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्‍टर 21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्‍मीरी गेट, एस्‍कॉर्ट्स मुजेसर, नई दिल्‍ली और एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन शामिल हैं।

No related posts found.

No related posts found.