Delhi Election Results 2025 : पीएम मोदी के इस बयान से पलट गए दिल्ली के चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए करावल नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को श्रेय दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए करावल नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को श्रेय दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली वालों ने ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा किया है। जिस दिन पीएम मोदी ने कहा कि एक बार मुझे भी दिल्ली की सेवा करने का अवसर दीजिए, उसी दिन से ज़मीन पर चुनाव पलट गया।

”कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “मोदी के नाम और काम का जादू दिल्ली में चल रहा है। आज झूठ और लूट से दिल्ली की मुक्ति का दिन है।”

पीएम मोदी का बयान और चुनाव पर असर

कपिल मिश्रा का यह बयान उस वक्त आया है जब दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत की चर्चा हो रही है।

उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान को महत्वपूर्ण माना जिसमें उन्होंने दिल्लीवासियों से एक बार और मौका देने की अपील की थी। उनके अनुसार, इस बयान ने दिल्ली चुनाव को पूरी तरह से पलट दिया और भाजपा की बढ़त को स्पष्ट किया।

 

Published : 
  • 8 February 2025, 3:16 PM IST