Delhi: FIITJEE कोचिंग संस्थान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने फिटजी कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के प्रमुख कोचिंग सेंटर में शुमार फिटजी कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने बड़ी  कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कोचिंग सेंटर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। FIITJEE के खिलाफ गाज़ियाबाद, नोएडा और भोपाल में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिटजी एक कोचिंग संस्थान है, जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। विगत दिनों अभिभावकों और छात्रों को बिना सूचना दिए यह संस्थान बंद कर दिया था। 

यह कार्रवाई पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित इसके केंद्र में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से 190 शिकायतें मिलने के बाद की गई है। 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही संस्थान के निदेशक और अन्य संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। फरवरी में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने संस्थान के संस्थापक दिनेश गोयल से जुड़े 12 बैंक खातों से 11.11 करोड़ रुपये जब्त किए थे।