Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: तेज रफ्तार SHO की गाड़ी ने बुजुर्ग को कुचला, मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ खंभे से टकराई

दिल्ली पुलिस की गाड़ी की तेज रफ्तार कार का कहर एक बुजुर्ग पर इतनी बुरी तरह बरसा की बुजुर्ग की मौत हो गई। मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ते हुए अंदर घुस गई और एक बिजली के खंभे से जा टकराई.पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: तेज रफ्तार SHO की गाड़ी ने बुजुर्ग को कुचला, मेट्रो स्टेशन के गेट को तोड़ खंभे से टकराई

दिल्ली: ऑन ड्यूटी दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी के तेज रफ्तार का कहर राजधानी दिल्ली में देखने को मिला है। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि उसने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा, उसके बाद बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए स्टेशन के गेट के खंभे से जा टकराई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली पुलिस को कॉल मिली थी कि भीकाजी कामा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक एक्सीडेंट हुआ है। दिल्ली पुलिस की टीम यहां मौके पर पहुंची तो देखा हादसे में 58 साल के बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक घटना तरके सुबह लगभग 3:00 बजे की है।

पुलिस ने बुजुर्ग के शव को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि SHO की गाड़ी कांस्टेबल प्रदीप चला रहा था, जो कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड है। 

इस हादसे की जांच पर मृतक बैद्यनाथ की बेटी ने सवालिया निशान उठाया है। मृतक बैद्यनाथ की बेटी नेशनल स्तर की रेसलर है।
मृतक की बेटी ने आरोप लगाया है कि घटना के कई घंटे बाद भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें सही-सही जानकारी नहीं दी है। रात की घटना के बावजूद दूसरे दिन दोपहर तक दिल्ली पुलिस ने उसे पिता का चेहरा भी नहीं दिखाया है।

जिस तरह से दिल्ली पुलिस मृतक की बेटी को घुमा रही थी। उसका आरोप है कि कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस इस घटना में आरोपी पुलिस वालों को बचाने की कोशिश कर रही है।

घटनास्थल की स्थिति देखकर यह साफ लग रहा है कि पुलिस की गाड़ी काफी रफ्तार में थी। इसके कारण यह हादसा हुआ है। मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें हो सकता है, इस पूरे घटना की सच्चाई कैद हुई हो।

अब मृतक की बेटी की यह मांग है कि इस पूरे घटना का निष्पक्ष रूप से जांच हो। सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाले जाए ताकि पता लग सके की आरोपी पुलिस वाला कौन है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक बैद्यनाथ लीला पैलेस होटल में कार्यरत थे और वो रोजाना मॉर्निंग वाक पर निकलते थे।

Exit mobile version