UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 34वेंआरोपी को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (युकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार सुबह 34वें आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

एसटीएफ ने पकड़ा 34वां आरोपी
एसटीएफ ने पकड़ा 34वां आरोपी


देहरादून:  उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (युकेएसएसएससी) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रहे विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार सुबह 34वें आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

आरोपी के आवास से 3.80 लाख रुपये नकद भी बरामद हुये हैं।राज्य पुलिस की एसटीएफ सेल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय सिंह ने आज यहां बताया कि पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं के अहम साथी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: फरेंदा इलाके में ट्रक और पिकअप में हुई जोरदार टक्कर

उन्होंने बताया कि पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर एसटीएफ ने अभियुक्त संपन्न राय को गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है और नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है।(वार्ता)










संबंधित समाचार