देश में बिना बिके मकानों में गिरावट, पढ़ें घरों की बिक्री ये जुड़ी ये बड़ी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

देश के प्रमुख 14 शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 में बिना बिके मकानों की संख्या तिमाही आधार पर छह प्रतिशत घटकर 5.18 लाख इकाई रह गई। आंकड़ा विश्लेषण फर्म प्रॉपइक्विटी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: देश के प्रमुख 14 शहरों में जनवरी-मार्च, 2023 में बिना बिके मकानों की संख्या तिमाही आधार पर छह प्रतिशत घटकर 5.18 लाख इकाई रह गई। आंकड़ा विश्लेषण फर्म प्रॉपइक्विटी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च, 2023 में बिना बिके मकानों की संख्या 5,17,879 इकाई रही, जो अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में 5,48,217 थी। जनवरी-मार्च तिमाही में 1,23,938 घर बिके, जबकि 93,600 नये घर बने।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) समीज जसूजा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “भारत में आवासीय बाजार में 2023 की पहली तिमाही में अच्छी वृद्धि हुई। तिमाही बिक्री, नये बने मकानों के मुकाबले 32 प्रतिशत अधिक थी।”

उन्होंने कहा कि बिक्री 2023 की पहली तिमाही में नयी आपूर्ति से अधिक रही, जो आवासीय बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।










संबंधित समाचार