Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

सोनभद्र के चोपन स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra: सोनभद्र में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

सोनभद्र: चोपन स्टेशन से लगभग चार सौ मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास 24 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिला है। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि त्रिवेणी ट्रेन से सफर करने के दौरान युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हुई होगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक जानकीपुरम लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है।  जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के चोपन स्टेशन से लगभग 400 मीटर दुरी पर पोल संख्या 142/4 के पास एक युवक का शव मिला है। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से युवक कि पहचान अवनीश कुमार वर्मा (24) पुत्र ज्ञानचंद्र वर्मा, निवासी ईंएस-1/546, सेक्टर-ए, सीतापुर रोड योजना, पोस्ट जानकीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई। 

युवक के पास से एक बैग, पर्स और आधारकार्ड मिला है। मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की मौजूदगी में शव को रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं घटना की सूचना पर परियोजना में कार्य करने वाले चचेरे भाई रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि मृत युवक लखनऊ अपने घर गया हुआ था वापस ट्रेन से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ होगा। मृतक ओबरा में रहकर पेपर की तैयारी करता था।

Exit mobile version