Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: हाथरस के जंगल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के हाथरस में जंगल से एक युवक की लाश बरामद हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: हाथरस के जंगल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां जंगल में एक मृत युवक मिला। वह पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। पेड़ पर एक मफलर बंधा हुआ था। वहीं शव के पास बैठी युवती उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी। जिसकी सूचना दिनेश ने अपने परिवार और पुलिस को दी।

जंगल में मिला युवक का शव

हाथरस के हसायन कोतवाली गांव सीधामई के जंगल में एक युव का शव मिला है। हैरानी वाली बात है कि शव के पास बैठी हुई युवती हाथों को रगड़ कर गर्मी दे रही थी। युवती के फोन पर ही मृतक का भाई था। मामले के जानकारी मिलते ही मृतक का भाई मौके पर पहुंचा। वहीं मृतक के परिजन ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। 

परिजनों ने प्रेमिका पर लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि गांव सीधामई  में युवक और युवती काफी समय से रिलेशनशिप में थे।  दोनों के रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों में पहले भी विवाद हुआ था। कुछ दिन पहले हसायन कोतवाली में मामले पर सुलहनामा करा दिया गया। इसके बाद भी प्रेमी युगल एक-दूसरे से मिलते रहे। युवती के परिजन ने बार-बार समझाया गया, वह नहीं मानी। 

मामले की जांच जारी

मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि मेरे छोटे पुत्र दिनेश को रात में युवती ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई को कुछ हो गया है। दिनेश ने वहां पर जाकर देखा तो दुर्गेश कुमार जमीन पर पेड़ के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। पेड़ पर एक मफलर बंधा हुआ था। जिसके पास बैठी युवती उसके हाथों को रगड़कर गर्मी दे रही थी।  जिसकी सूचना दिनेश ने अपने परिवार और पुलिस को दी।

कोतवाली में हत्या की तहरीर देने की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक के पिता राजेंद्र कुमार ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या कर दी गई। रात को पुलिस ने जबरिया मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version