SC में ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर आज से रोजाना सुनवाई हुई प्रारंभ.. CJI ने साफ किया.. नही होगी बहु विवाह की समीक्षा

भारत की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट में आज तीन तलाक के मुद्दे पर सुनवाई शुरू हो गई है। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ इससे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

Updated : 11 May 2017, 12:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तीन तलाक के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। इस बेहद चर्चित मामले पर सुनवाई आज से रोजाना होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस मुद्दे को देखेंगे कि क्या तीन तलाक धर्म का मूल हिस्सा तो नहीं है? कोर्ट ने यह भी कहा कि हम इस मुद्दे को भी देखेंगे कि क्या तीन तलाक लागू किए जाने योग्य मूलभूत अधिकार का हिस्सा है।
 

तीन तलाक के सुनवाई के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुविवाह पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिमों में बहुविवाह का मुद्दा उसकी विवेचना का हिस्सा नहीं हो सकता।

चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर

भारत के चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस पर सुनवाई कर रही हैं। इसमे जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन, जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस अब्दुल नजीर शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि संविधान पीठ के सदस्यों में सिख, ईसाई, पारसी, हिन्दू और मुस्लिम सहित विभिन्न धार्मिक समुदाय से लोग भी शामिल हैं।
 

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में 11 मई से रोजाना सुनवाई होगी जिसमें ट्रिपल तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

Published : 
  • 11 May 2017, 12:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement