ब्रिटेन के अस्पतालों में साइबर अटैक, सिस्टम हैक कर मांगी गई फिरौती की रकम

ब्रिटेन के अस्पतालों में हैकर्स ने साइबर अटैक कर फिरौती की मांगी की है। इसी के चलते हैकर्स ने अस्पताल के सभी सिस्टम लॉक कर दिए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2017, 2:59 PM IST
google-preferred

लंदनः कई देशों में साइबर हैकर्स ने अस्पतालों, टेलिकॉम फर्म और कई दूसरी कंपनियों को फिरौती के लिए निशाना बनाया। खबरों के मुताबिक हैकर्स ने अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी की तकनीक का इस्तेमाल कर इतने बड़े पैमाने पर साइबर अटैक किया। माना जा रहा है कि अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी जिस तकनीक का इस्तेमाल करती थी वह इंटरनेट पर लीक हो गई और हैकर्स ने उसी तकनीक का इस्तेमाल किया है।

ग्राफिक चित्रण

इस साइबर हमले से ब्रिटेन की हेल्थ सर्विस पर सबसे ज्यादा असर हुआ है। हैकर्स ने अस्पतालों के सारे कम्प्यूटर लॉक कर दिए हैं। जब इसे अनलॉक करने की कोशिश की जा रही है तो एक पॉप-अप मेसेज नजर आता है जिसमें कम्प्यूटर में एक्सेस करने के बदले फिरौती मांगी जा रही है। हैकिंग का असर लंदन, नॉर्थवेस्ट इंगलैंड और देश के अन्य हिस्सों के अस्पतालों पर भी पड़ा है।

श्रोत इंटरनेट

ब्रिटेन की तरह ही स्पेन, पुर्तगाल और रूस में भी साइबर हमले हुए। 90 से ज्यादा देश इस साइबर हमले की चपेट में आए हैं। सुरक्षा फर्म कैस्परस्की लैब और अवेस्टसेड ने इस हमले के लिए जिम्मेदार मैलवेयर की पहचान की है। दोनों सुरक्षा फर्मों का कहना है कि इस साइबर हमले से रूस सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

Published : 

No related posts found.