सीमा शुल्क विभाग ने किया तस्करी के बड़े मामले का खुलासा, करोड़ों रुपये का सोना जब्त

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक व्यक्ति के पास से 6.4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी का सोना जब्त किया
सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी का सोना जब्त किया


विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक व्यक्ति के पास से 6.4 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग ने बताया कि यह सोना दुबई और श्रीलंका से तस्करी करके लाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क के अधिकारियों ने शुक्रवार को बोल्लापल्ली टोल प्लाजा पर एक कार को जांच के लिए रोका जिसमें से आरोपी के पास से 4.3 किलोग्राम वजन की सोने की ईटें जब्त कीं।

प्रधान आयुक्त आर. श्रीराम ने शनिवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सोने पर विदेशी चिह्नों को जानबूझकर मिटा दिया गया था जिससे तस्करी का अंदेशा ना हो।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के परिसर पर तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें 6.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम की एक अदालत के विशेष न्यायाधीश ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।










संबंधित समाचार