कस्टम विभाग ने 538 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं को किया नष्ट,जानिये पूरा मामला

सीमाशुल्क विभाग ने एक भस्मीकरण संयंत्र में 350 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया। इसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपये बताई गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 May 2023, 4:26 PM IST
google-preferred

मुंबई: सीमाशुल्क विभाग ने एक भस्मीकरण संयंत्र में 350 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया। इसकी कीमत 1,500 करोड़ रुपये बताई गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई कस्टम जोन-3 ने नवी मुंबई के तलोजा में ‘मुंबई अपशिष्ट प्रबंधन लिमिटेड’ में मादक पदार्थ को नष्ट कर दिया। इस दौरान वहां उच्च स्तरीय मादक पदार्थ निस्तारण समिति मौजूद थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपायुक्त (सीमाशुल्क) डॉ श्रीधर धूमल ने कहा कि नष्ट किए गए मादक पदार्थ में नौ किलोग्राम कोकीन और 198 किलोग्राम मेथामफेटेमाइन शामिल थी और ये मादक पदार्थ नवी मुंबई के वाशी में अक्टूबर 2022 में फलों की एक खेप से राजस्व खुफिया निदेशालय ने जब्त किए थे।

उन्होंने बताया कि ये कोकीन तथा मेथामफेटेमाइन की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है और अवैध मादक पदार्थ बाजार में इनकी कीमत 1,476 करोड़ रुपये के करीब है।

धूमल ने कहा कि इसके अलावा मुंबई और आसपास के विभिन्न इलाकों से 32.9 किलोग्राम गांजा, 81.91 किलोग्राम मैंड्रेक्स तथा एमडीएमए की 298 गोलियां आदि बरामद की गई थीं, जिन्हें भी नष्ट कर दिया गया है।

Published : 
  • 26 May 2023, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.