श्यामदेउरवा (महराजगंज): विकास खंड परतावल के ग्राम सभा नटवा जंगल के बहेलिया टोला के पश्चिम चकरोड पर पुलिया का निर्माण कार्य पिछले वर्ष कराया गया है।
यह कार्य आज तक अधूरा होने से अब आक्रोशित ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर इसकी शिकायत की है।
यह रहा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिया निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए ग्रामीणों ने पहले तो इसकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों से की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
अब ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय निवासी परशुराम, द्वारिका, शिवमूरत, प्रेमचंद्र, हरिश्चंद्र, नंदलाल, शैलेष पाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र पुलिया का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो बरसात में हम लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा।
जनहित में इस पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।