बिहार: युवाओं में सोशल मीडिया और ब्रांडेड गैजेट्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बच्चे महंगे फोन और गैजेट्स के पीछे भाग रहे हैं, जिसके कारण कई बार वे ऐसी मानसिक स्थिति में चले जाते हैं कि गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला बिहार के मुंगेर के जमालपुर से सामने आया है, जहां खुशबू नाम की एक लड़की पिछले तीन महीने से अपने माता-पिता से डेढ़ लाख रुपये का आईफोन मांग रही थी। कई बार समझाने और अपनी मजबूरी बताने के बावजूद खुशबू अपने माता-पिता की परेशानी नहीं समझ रही थी और जब उसके माता-पिता ने उसे आईफोन नहीं खरीद कर दिया तो उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
iPhone खरीदने की जिद
युवती ने अपने माता-पिता से iPhone खरीदने की जिद की थी। जब माता-पिता ने फोन खरीदने में आपत्ति जताई, तो उसने गुस्से और निराशा में आकर ब्लेड से अपने हाथों पर कई बार वार कर लिए। जब परिवार के सदस्यों ने उसे इस हालत में देखा तो वे घबरा गए और तुरंत उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
माता-पिता की प्रतिक्रिया
युवती के माता-पिता का कहना है कि वे उसकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन महंगे स्मार्टफोन खरीद पाना उनके लिए संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि बेटी को पहले भी फोन दिया गया था, लेकिन वह खासतौर पर iPhone लेने की जिद कर रही थी।